लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर अवैध वेडिंग करते हुए तीन लोग पकड़े गए। आरपीएफ के अनुसार प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी जनता एक्सप्रेस के यात्रियों को गुणवत्ता विहीन खाना बेचने की शिकायत मिली। इस पर एक टीम ने जाकर वहां जांच की तो तीन लोग खाना बेचते हुए मिले। जांच करने पर तीनों के पास स्टेशन परिसर में खाद्य सामग्री बेचने का लाइसेंस नहीं मिला। लिहाजा, तीनों अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...