जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर 50 वर्ष से यात्री की बीते रात मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर जीआरपी ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया और थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। इसके बाद से जीआरपी मृतक की पहचान में जुटी है। उसके मोबाइल से भी कई लोगों को फोन किया गया है लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इससे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस का मानना है कि ठंड के कारण यात्री की मौत हुई है क्योंकि वह जमीन में सिर के नीचे बैग रख कर सोया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...