सुपौल, दिसम्बर 29 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर से 23 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कुल मात्रा 17.25 लीटर बताई जा रही है। इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 14628 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए विदेशी शराब की एक खेप सुपौल लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद उन्होंने स्वयं अपने नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान स्टेशन प...