सहरसा, नवम्बर 30 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराए जाने के साथ ही स्टेशन परिसर में एक नए गौरव अध्याय की शुरुआत हुई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण कार्य ने स्थानीय लोगों में उत्साह और गर्व की भावना भर दी है। स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थापित यह विशाल तिरंगा काफी दूरी से ही साफ दिखाई देता है। लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहे क्षेत्रवासियों ने झंडा स्थापित होते ही खुशी व्यक्त की। कई लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए सुबह से ही स्टेशन पर जुटे रहे।रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के प्रमुख स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन...