प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। ईंट भट्ठे से घर लौटने के लिए ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे युवक की रास्ते में ही सांस थम गईं। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। नवंबर में उसकी बेटी की शादी होनी है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा भवानीगंज गांव निवासी जगन्नाथ का 38 वर्षीय बेटा यश कुमार शाहजहांपुर में ईंट भट्टे पर काम करने गया था। 24 नवंबर के लिए बेटी नीलम की शादी करने की तारीख तय कर वह भट्ठे पर गया। ईंट भट्ठा बंद होने पर वह रविवार को घर के लिए चला। ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था। रास्ते में ऑटो पर ही उसे चक्कर आया और उसकी सांस थम गईं। सोमवार को उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों ने शृंग्वेरपुर गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी...