भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम से शनिवार को निकले भव्य शोभायात्रा के कारण शहर में यातायात व्यवस्था तीन घंटे के लिए थम गया था। यातायात का परिचालन काफी मंथर गति से हो रहा था। इस वजह से कई कामकाजी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम चार बजे स्टेशन चौक पर एक घंटे के लिए उस वक्त जाम लग गया था जब एक धार्मिक संस्थान के सदस्यों ने चादर लेकर कुछ देर के लिए अल्प विराम किया। इस दौरान एक घंटे के लिए वेरायटी चौक, तातारपुर और लोहिया पुल तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में यातायात पुलिस की तैनाती की गई थी। ताकि आम लोगों को कोई दिक्कत का सामना खासकर जाम के कारण नहीं करना पड़े। तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, घंटाघर, खलीफाबाग, वेरायटी चौक, रेलवे स्टेशन चौक, कोत...