जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- टाटानगर स्टेशन के इन गेट पर पार्किंग के पास एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। यात्रियों से स्टेशन ड्यूटी कर्मचारियों को एक व्यक्ति के अचेत होने की सूचना मिली थी। इससे टाटानगर रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को बुलाकर अधेड़ की जांच करने पर मृत घोषित कर दिया गया। इससे स्टेशन अधीक्षक में टाटानगर रेल पुलिस को इन गेट से शव उठाने का पत्र दिया है ताकि मृतक की पहचान के साथ अंतिम संस्कार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...