जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल से मसाज मशीन को वाणिज्य कर्मचारियों ने हटवा दिया। डीआरएम ने जांच के दौरान वेटिंग हॉल से मसाज मशीन हटाने का आदेश दिया था। सूचना के अनुसार, यात्री सुविधा में वेटिंग हॉल संचालक ने मसाज मशीन लगाई थी। लेकिन मंडल रेल मुख्यालय को यह जानकारी नहीं थी। इधर, स्टेशन निकास गेट के पास से हिन्दी लाइब्रेरी भी हटेगी। वहां यात्री सुविधा में एक स्टॉल खोलने की योजना बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...