भागलपुर, दिसम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर सहित पूर्व रेलवे के पांच स्टेशनों पर यात्री सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे बोर्ड ने स्टेशन के विकास के लिए सर्वे कराने का निर्णय लिया। सर्वे की जिम्मेदारी आरआईटीईएस को दी गई है। सर्वे के दौरान टीम स्टेशन पर भीड़, यात्रियों के लिए क्या सुविधाएं हैं और सुविधाओं में विस्तार, ठहरने के लिए कितनी जगह होनी चाहिए, प्लेटफार्मों की लंबाई व चौड़ाई, पेयजल, आदि व्यवस्था की जांच करेगी। भागलपुर के अलावा जसीडीह, आसनसोल, हावड़ा व सियालदह स्टेशन का रेलवे बोर्ड ने सर्वे कराने का लिया है। सर्वे टीम की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर आरएलओ काम करेगा। सर्वे और प्रोग्रेस रिपोर्ट के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...