पीलीभीत, मई 27 -- रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में बारिश के अलावा भी दिन में पानी भरा रहता है। यहां बनाए गए शौचालय और आसपास में बनी नालियों में ड्रेनेज सिस्टम न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर आता है। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों ही नहीं पैदल आवाजाही करने वालें यात्रियों व राहगीरों तक को परेशानियां होती है। प्रत्यके सप्ताह में रेलवे स्टेशन यात्री सुविधा परामर्शदात्री समिति की बैठक और निरीक्षण होने के बाद भी यहां संबंधित समस्या परअब तक समाधान नहीं हो सका है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही है। लोगों का मानना है कि यात्रियों को सहूलियत देने के लिए आसपास जलभराव आदि की समस्या को दूर कराया जाना चाहिए। जिससे संचारी रोगों से बचा जा सके। साथ ही यात्रियों को आवागमन में सहूलियत हो सके। बता दें कि नालियों के पानी का सही ड्रेनेज ...