गाजीपुर, जनवरी 27 -- जखनिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास से शातिर चोर रेलवे वायर काट ले गए हैं। रेलवे के ठेकेदार ने इसका मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार चोर जखनिया और सादात के बीच रेलवे फाटक संख्या 18 पोल संख्या 97/32 से 97/34 के कुल 60 मीटर कैटनरी वायर काट ले गए हैं। 26 जनवरी को चोरी की जानकारी हुई। स्थानीय ठेकेदार बिजवाड़ ने भुड़कुडा कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने कहा कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...