सुपौल, फरवरी 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। महाकुंभ को लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने सुपौल रेलवे स्टेशन के सुरक्षा, विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की । समीक्षा के क्रम में स्टेशन मास्टर एवं स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया तथा वहां उपस्थित यात्रियों से बातचीत भी की गई। स्टेशन के पदाधिकारी एवं कर्मियों को भीड़ नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए तथा अत्यधिक भीड़ की स्थिति में रेल प्रशासन स्वयं अलर्ट में रहते हुए तुरंत प्रशासन को खबर करने का निर्देश दिया गया। स्टेशन के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सुपौल से कोई भी सीधी ट्रेन प्रयागराज के लिए नहीं है ...