मुंगेर, नवम्बर 12 -- धरहरा,एक संवाददाता। भागलपुर- जमालपुर-किऊल रेल खंड स्थित दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव आज भी है। छोटे स्टेशनों में शामिल दशरथपुर का राजस्व बड़ा है पर यात्रियों को छोटी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। धूप से बचने के लिए कहीं शेड नहीं है। दशरथपुर स्टेशन पर अप और डाउन में एक्सप्रेस और पैसेंजर मिलाकर कुल 18 ट्रेनों का ठहराव है। स्टेशन हर रोज दो सौ से 250 टिकटें कटती हैं। हर माह लगभग दो लाख और वर्ष में 23 लाख रुपये के आसपास राजस्व रेलवे को आता है। इसके बाद भी यात्रियों के लिए यहां पीने के पानी का इंतजाम नहीं है। प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच बनाई गई है पर शेड न होने के चलते धूप बैठना मुश्किल है। -----------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...