भागलपुर, नवम्बर 19 -- भागलपुर। चुनाव के बाद परदेस जाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जिले के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलयात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए गए पंडाल को अब तक रखा गया है। ताकि ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ को प्लेटफार्म पर जाने से रोका जा सके। यह पंडाल नवंबर तक स्थायी रहेगा। इन यात्रियों की निगरानी के लिए रेल पुलिस के जवान निरंतर गश्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...