गाजीपुर, जून 13 -- दिलदारनगर। अपहरण के मामले में पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से अपहृता को बरामद कर लिया है।अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर से अपहृता को बरामद किया। इस पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है। इस टीम में आरक्षी रितेश गौड़ और महिला कांस्टेबल आरती सरोज शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...