सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- रीगा। थाना क्षेत्र के शहबाजपुर पंचायत के बराही गांव निवासी स्वर्गीय राम नारायण सिंह के पुत्र कमलेश कुमार सिंह के स्टेशनरी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। स्थानीय बराही बाजार चौक पर कमलेश का स्टेशनरी दुकान है। जहां बीती रात आग लग जाने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग लगने के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आई। तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। लेकिन इन लोगों के पहुंचने के बाद दूसरा दुकान जलने से बच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब तीन लाख मूल्य के संपत्ति को नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...