मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम की टीम ने मंगलवार को शहर के तीन इलाकों में सड़कों से अतिक्रमण हटाया। स्टेशन रोड से मोतीझील पुल के नीचे से होते हुए कल्याणी चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमित हिस्से को खाली कराया गया। प्रधान सहायक नूर आलम के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान आगे से सड़क पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी वेंडरों को दी गई। हालांकि, नतीजा सिफर ही रहा। विशेष टीम के लौटने के दो-तीन घंटे बाद फिर सड़क के किनारे फुटपाथी दुकानें खुल गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...