लखनऊ, दिसम्बर 24 -- खेल महोत्सव लखनऊ, संवाददाता। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क में सांसद खेल महोत्सव एवं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग (चरण-आठ) के अंतर्गत इंटर-स्कूल एवं इंटर-क्लब फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य ग्रैंड फिनाले उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें समर्पित रहा। इंटर स्कूल वर्ग में स्टेला मैरिस और क्लब वर्ग में टेक्ट्रो एफसी चैंपियन बना। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल युवाओं के चरित्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम हैं और खेल से मिलने वाला स्वास्थ्य जीवनभर साथ देता है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के खेल-विजन को स्मरण करते हुए कहा कि लखनऊ में ...