बहराइच, मई 21 -- बहराइच।लखनऊ की ओर से शहर बालू लादकर आ रहे ट्रक का मंगलवार रात में स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसके चलते अनियंत्रित ट्रक हेमरिया गांव के पास सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। ट्रक पलटता देख चालक ने कूद कर जान बचाई। सड़क किनारे खड्ड में ट्रक पलटने से यातायात पर असर नही पड़ा है। देहात कोतवाली के हेमरिया गांव के पास मंगलवार देर रात में लखनऊ की ओर से आ रहे बालू लोड ट्रक का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसके चलते ट्रक सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। ट्रक पलटते देख चालक बाराबंकी जिले के गणेश पुर निवासी अरविंद केबिन से बाहर कूद गया। जो बाल बाल बच गया। सूचना पर टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में किसी के चोटहिल न होने पर उन्होंने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...