ललितपुर, नवम्बर 4 -- थाना बानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वीर स्थित कारसदेव मंदिर पर साउण्ड सिस्टम खोलते समय करंट की चपेट में आने से युवक आहत हो गया। परिवार के लोग उसको लेकर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ अस्पताल जा रहे थे कि तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा रहा। थाना बानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वीर में रहने वाला 18 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार पुत्र सुक्का कुशवाहा डीजे और साउंड सिस्टम का काम करता है। सोमवार शाम गांव के कारसदेव मंदिर पर भजन कीर्तन के कार्यक्रम में उसने अपना साउंड सिस्टम लगा रखा था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वह अपना साउंड सिस्टम खोलने लगा। इस बीच स्टेबलाइजर में करंट उतरने की वजह से उसको जोरदार झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन और गांव के लोग उसे बानपुर के एक निजी अस्पताल लाए। यहां उसकी हालत देखकर च...