प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज थाना क्षेत्र के थारिया गांव निवासी निशा पाल पत्नी अरविंद पाल गुरुवार शाम को घरेलू काम करते समय स्टेबलाइजर पर गिर गई थी। जिसके कारण हाथ और गले में करंट से झुलस गई थी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया था। पीड़ित महिला को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर उपचार नहीं होने के कारण प्रयागराज रेफर कर दिया। उपचार के बाद परिजन वापस उसे घर लेकर आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...