लखनऊ, सितम्बर 16 -- इंदिरा भवन स्थित यूनानी निदेशालय में हुई वारदात हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज लखनऊ, संवाददाता इंदिरा भवन स्थित यूनानी निदेशालय में स्टेनो और बाबू में कहासुनी के बाद गाली गालौज हो गई। आरोप है कि संबद्धता समाप्त किए जाने से नाराज स्टेनो ने वरिष्ठ बाबू को निदेशक कार्यालय में जूता लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह से दूसरे कर्मचारियों ने बीच बचाव करके आरोपित को पकड़ा। इस मामले में निदेशक की ओर से स्टेनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। स्टेनो को निलंबित करके आगरा के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उधर, स्टेनो ने इस तरह की घटना से इनकार किया है। यूनानी सेवाएं के निदेशक डॉ. जमाल अख्तर ने हजरतगंज कोतवाली में स्टेनो मो. जावेद सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। निदेशक के मुताबिक 10 सितंबर क...