पटना, जुलाई 2 -- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने स्टेनो एएसआई (आशु सहायक अवर निरीक्षक) के 305 पदों पर चल रही बहाली का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में रिक्त पदों के विरुद्ध मात्र 54 अभ्यर्थियों का चयन हो सका है। शेष 251 पद रिक्त रह गये। चयनित अभ्यर्थियों में 25 पुरुष और 29 महिलाएं हैं। कुल चयनित अभ्यर्थियों में से 18 दिव्यांग श्रेणी के हैं। आयोग ने बताया कि स्टेनो एएसआई के 305 पदों के लिए 14 दिसंबर 2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 23 फरवरी 2025 को लिखित परीक्षा ली गयी। इस परीक्षा में सफल 1830 अभ्यर्थियों की 15 से 17 अप्रैल 2025 तक पात्रता जांच (कंप्यूटर परीक्षा) हुई, जिसका परिणाम नौ मई को प्रकाशित किया गया। गैर दिव्यांग श्रेणी की पात्रता जांच में सफल 36 अभ्यर्थी के अभिलेख ही सही मिले। वहीं, दिव्या...