हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 से 17 आयु वर्ग की बालिकाओं के ट्रायल हुए। इसमें 98 खिलाड़ी ट्रायल में पहुंचे। हालांकि कबड्डी और जूडो में कोई भी खिलाड़ी ट्रायल के लिए नहीं पहुंचा। उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि ट्रायल की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से चल रही है। 10 खेल इसमें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...