नोएडा, सितम्बर 30 -- शहर में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में आज पुतलों को क्रेन की मदद से खड़ा किया जाएगा नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में हैं। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बनकर तैयार हो चुके हैं। शहर का सबसे ऊंचा रावण का पुतला नोएडा स्टेडियम में जलाया जाएगा। इसकी ऊंचाई 75 फीट होगी। बुधवार को पुतलों को क्रेन की मदद से खड़ा कर दिया जाएगा। सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में पुतला दहन श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की ओर से किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि दो अक्तूबर की देर शाम को 75 फीट ऊंचा रावण का पुतला, 65 ऊंचा कुंभकर्ण का पुतला और 60 फीट ऊंचा मेघनाद का पुतले का दहन किया जाएगा। वहीं, सेक्टर-62 के सी ब्लॉक मैदान में आयोजित श्रीराम मित्र मंडल के अध्यक्ष डीपी गोयल और महासचिव मुन्ना...