अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को पांच किलोमीटर की 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित दौड़ का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, मेयर प्रशांत सिंघल, एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान रामू ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान दानिश और तृतीय स्थान अरुण को मिला। वहीं बालिका वर्ग में धरती प्रथम, दीपिका द्वितीय और योग्यता तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस...