गुड़गांव, अक्टूबर 18 -- गुरुग्राम, संवाददाता। नेहरू स्टेडियम शमें सीवर का गंदा पानी भरा रहने से खिलाडियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। करीब दस दिनों से यह समस्या बनी हुई है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। खेल विभाग के अधिकारी का कहना है कि नगर निगम अधिकारियों से इस संबंध में बार- बार बात की गई है,लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। पहले भी ऐसी समस्या हुई है और अब फिर सीवर का गंदा पानी खिलाड़ियों के लिए परेशानी कर रहा है। दरअसल सिविल लाइन क्षेत्र की सीवर लाइन नेहरू स्टेडियम के बीचों बीच से गुजर रही है और जब भी सीवर बंद होता है तो स्टेडियम में गंदा पानी भरने लगता है। सीवर का गंदा पानी भरने का कारण यह है कि स्टेडियम के दोनों साइड सिविल लाइन और दूसरी साइड रेलवे रोड़ ऊंचाई पर है। इसी कारण जभी कहीं पर सीवर ब्लॉक होता है तो गंदा पानी स्ट...