मधुबनी, फरवरी 3 -- बाबूबरही। भूपट्टी पंचायत के नए स्टेडियम में तीनों कोर्ट-बास्केटबॉल, वालीबॉल तथा बैडमिंटन को खेलने की सुविधा होगी। खिलाड़ी तथा खेल प्रेमियों को अवसरों का लाभ मिलेगा। उसके मद्देनजर संचालित योजना कार्यों को लेकर डीडीसी दीपेश कुमार निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार, बीडीओ राधा रमन मुरारी, पीटीए, पंचायत रोजगार सेवक आदि मौजूद थे। डीडीसी श्री दीपेश ने प्रखंड के सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खेल प्रेमियों के अलावा सुबह और शाम को टहलने व्यायाम कर सेहत बनने वालों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार मनरेगा स्कीम के तहत पंचायत स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...