प्रयागराज, जून 22 -- एक साल इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार रात मदन मोहन मालवीय स्टेडियम की फ्लड लाइट चालू हो गई। चारों टॉवरों की लाइट जलने के बाद स्टेडियम के ग्राउंड में दिन जैसा उजाला हो गया। फ्लड लाइट चालू होने के बाद 23वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-20) फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजकों ने राहत की सांस ली। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने एक मई को इस समस्या को प्रकाशित किया था। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने समाचार को संज्ञान में लेकर स्टेडियम में 24 मई से फ्लड लाइट लगाने का काम शुरू किया। बीच में काम रुका, लेकिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन से तीन दिन पहले प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड और बिजली विभाग ने फ्लड लाइट जलाने की कवायद शुरू की। चैंपियनशिप शुरू होने के आठ घंटे पहले कोशिश सफल हुई और फ्लड लाइट की रोशनी से स्टे...