मऊ, सितम्बर 21 -- मऊ। जिला खेल कार्यालय की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय फुटबाल, हैण्डबाल एवं एथलेटिक्स तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन शनिवार को शुरु हुआ। एथलेटिक्स (बालक/बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का उद्घाटन अनिल सिंह निरीक्षक कोतवाली, मऊ ने हरी झण्डी दिखाकर किया। फुटबाल एवं हैण्डबाल (बालक वर्ग) प्रतियोगिताओं का उद्घाटन रामाश्रय मौर्या जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने किया। उद्घाटन समारोह का संचालन ओमेन्द्र सिंह सचिव जिला हाकी संद्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर राकेश तिवारी, आकाश मल्ल, अशोक कुमार यादव, हाजी मुनौवर अली सचिव जिला फुटबाल संद्य,समस्त प्रशिक्षक जिला खेल कार्यालय एवं जनपद के सम्मानित खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...