सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर विमला वाई ने दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण के बाद छात्रों को खेलों के महत्व पर संबोधित किया। शुभारंभ में मार्च पास्ट, एथलेटिक्स और ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं की झलक दिखी। निर्णायक मंडल और तकनीकी टीम ने कुशल संचालन किया। आयोजकों ने बतया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। अगले दो दिनों में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आयोजित होंगे, जिसमें विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...