बलिया, अगस्त 30 -- बलिया, संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत शनिवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर वर्ग की एक दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 50 बालक तथा 20 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया वहीं राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी चंदन सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 100 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम, पियुष कुमार द्वितीय व आशुतोष वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में आशुतोष वर्मा प्रथम, अखिलेश कुमार द्वितीय व पियुष कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। 800 मीटर में अमित कुमार प्रथम, आशुतोष वर्मा द्वितीय व अमन राय तृतीय रहे। भाला फेंक में सुमित कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं अनिस राजभर दूसरे व अमन यादव तीसरे स्थान पर रहे। ग...