प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्टेडियम ब्वॉयज ने 83 रन से मैच जीत लिया। टीम की ओर से नितिन ने 83 रन की पारी खेली। स्टेडियम ट्रेनीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। स्टेडियम ब्वॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। नितिन ने 83 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम ट्रेनीज की तरफ से गौरव ने चार विकेट लिया। जवाब देने उतरी स्टेडियम ट्रेनीज की टीम मात्र 17 ओवर में 148 बनाकर ऑल आउट हो गई। गौरव ने 20 और आयुष ने 36 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम ब्वॉयज की तरफ से अफजल ने 2 विकेट लिया। 83 रन बनाने वाले नितिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...