प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्टेडियम में इंदिरा कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को स्टेडियम ब्वॉयज और सेंट जोसेफ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रहे। टॉस जीतकर सेंट जोसेफ की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टेडियम ब्वॉयज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जोसेफ क्रिकेट क्लब कुंडा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन ही बना सकी। कप्तान मोहम्मद सैफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिया। विजेता टीम को 40 हजार रुपये जिलाध्यक्ष कांग्रेस डॉ. नीरज त्रिपाठी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...