बलरामपुर, नवम्बर 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। हॉकी खेल के सौ वर्ष पूर्ण होने पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रोमांचक हॉकी मुकाबला स्टेडियम टेनिस टीम-ए व टीम-बी के बीच खेला गया। इसमें टीम-ए ने 2:0 के मुकाबले से विजयी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपी सिंह बैस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कहा कि हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है। हमें इसे प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक नागेंद्र गिरी, अवैतनिक फुटबॉल सचिव मोहम्मद हसन कुरैशी, प्रवेज कुमार रावत, जूडो प्रशिक्षक विजय शंकर सहित कई खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...