भभुआ, अगस्त 24 -- पेज चार की एक नजर खबर स्टेडियम के मुख्य दरवाजे पर बंद रहता है ताला रामपुर । प्रखंड परिसर में खेल प्रतिभा बढ़ाने के लिए स्टेडियम बनवाया गया है। जहां युवा बच्चे खेल कुद करें। लेकिन,इस स्टेडियम के मुख्य दरवाजे पर ताला बंद रहता है। इस स्थिति में युवा खेल कुद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उक्त खेल मैदान में बड़े बड़े घास उग गए हैं। ए.स. पौधा लगाने का कार्य शुरू किया गया रामपुर । प्रखंड क्षेत्र में हरियाली बनाए रखने के लिए मनरेगा योजना से पौधा लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य को समय से पुरा करने के लिए सभी पीआरएस विजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिस पंचायत में पौधा लगाने के लिए गढ़ नहीं खोदवाया गया है। वै लोग जल्द ही गढ़ा खोदने का काम करें, ताकि पौधों को लगवाया जा सकें। ए.स. करौंदा वितरणी पथ बनाने का कार्य शुरू रामपुर । प्रखंड के करौ...