सहारनपुर, अप्रैल 27 -- डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने एयर पिस्टल से निशाना साधकर शूटिंग रेंज का विधिवत उद्घाटन किया गया। शूटिंग रेंज के होने से अब सहारनपुर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के लिए तैयारी कर सकेंगे। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि शूटिंग रेंज की स्थापना से जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि शूटिंग एक तकनीकी खेल है, जिसमें निरंतर अभ्यास जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतिदिन शूटिंग रेंज में अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने कहा कि यह शूटिंग रेंज जिले में खेल के क्षेत्र में नई शुरुआ...