बेगुसराय, जुलाई 4 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत में विश्वकर्मा चौक के नजदीक स्टेट हाइवे पर तीन महीने से जो मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ था उसे हटा दिया गया है। दरअसल श्रीपुर ग्राम पंचायत के स्तर से बेगूसराय रोसड़ा स्टेट हाइवे-55 में सटाकर नाला निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने कारवाई की। फिर निर्माण कार्य रोक दिया गया था लेकिन नाला के लिए जो गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाला गया था उस मिट्टी को हाइवे पर ही छोड़ दिया गया। पिछले तीन महीने से मिट्टी हाइवे पर पड़ी थी। इससे वहां अक्सर दुर्घटना होती रहती थी। राहगीरों की समस्या को देखते हुए हिन्दुस्तान अखबार ने दो जुलाई बुधवार को खबर प्रकाशित की थी। इस पर फिर पथ निर्माण विभाग ने संज्ञान लेते हुए हाइवे पर से मिट्टी हटवा दी है। इसको लेकर श्रीपुर, बिक्रमपुर, बसही, मंझ...