अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य रायफल संघ के द्वारा, 28 वी प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज मे किया गया। जिसमे प्रदेश के 2000 के करीब खिलाडियों न भाग लिया। जिसमें 10 मीटर एयर-पिस्टल में मुग्धा एक स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य पदक जीता। मुग्धा संत फिडेलिस स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं। उन्होंने इस वर्ष नेशनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इसी इवेंट में प्रियांशी भारद्वाज ने एक स्वर्ण, एक रजत पदक प्राप्त किया। मुग्धा एएमयू की छात्रा और राष्ट्रीय निशानेबाज हैं। एएमयू छात्रा श्रृष्टि माथुर ने भी एक गोल्ड, एक रजत प्राप्त किया। 25 मीटर 22 बोर में दिया वशिष्ठ ने भी स्वर्ण पदक जीता। कोच वेद प्रकाश शर्मा ने भी 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल में एक रजत पदक प्राप्त किया। जिला ओलं...