दरभंगा, सितम्बर 16 -- दरभंगा। दिव्यांगजनों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी को लेकर जिले में 21 सितंबर को स्टेट वाइड पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (सामर्थ्य) 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसमें समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी के दिव्यांगजन खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन एवं पूरी तैयारी सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के स्तर से की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में होगा। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम एवं फस्ट एड किट तथा एंबुलेंस के साथ प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है। अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पारा स्पोर्ट्स आयोजन स्थल के लिए विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। आयोजन स्थल पर बुनिय...