रांची, जून 23 -- रांची। मेन रोड स्थित स्टेट लाइब्रेरी का हाल रविवार की बारिश में काफी बदतर हो गया। बरामदे से लेकर कमरे में पानी भर जाने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई। जिस समय बारिश हो रही थी, उस समय काफी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। देखते ही देखते कमरे में पानी भरने लगा। छात्रों का कहना था कि कई बार इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों को जानकारी दी गई है, लेकिन कभी छात्रों की समस्याओं पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। नतीजा है कि आज पानी से भरे कमरे में बैठे हैं। लाइब्रेरी में पानी निकासी की व्यवस्था सही होने होने के कारण यह समस्या कई बार हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...