गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- - आरजीओआई रोलर स्केटिंग फेडरेशन ने कराई उत्तर प्रदेश स्टेट रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता गाजियाबाद, संवाददाता। आरजीओआई रोलर स्केटिंग फेडरेशन की ओर से उत्तर प्रदेश स्टेट रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आरजीओआई अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पदक अपने नाम किए। अकादमी के अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने बताया कि निरवी कालरा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अनाया सिंघल और मनन मित्तल ने रजत पदक हासिल किया। वहीं ऋतिक पाल, ताशवी कालरा, पार्थ अरोड़ा और इवान अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कोच संदीप पांडेय और दीपक पांडेय ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...