धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में आयोजित झारखंड राज्य योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य पदक प्राप्त कर उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टुंडी के आयुष बर्मण के दो स्वर्ण से धनबाद जूनियर बालक वर्ग में उपविजेता बना। धनबाद से स्वर्ण पदक जीतने वालों में सीनियर ग्रुप से निरसा के जयपाल सिंह, सीनियर बी ग्रुप ट्रेडिशनल योगासन में भूली की कुमारी माया, सीनियर ग्रुप फॉरवर्ड बैंड योगासन में गोविंदपुर की दीपशिखा दां, सीनियर ग्रुप ट्यूस्टिंग बॉडी योगासन में गोविंदपुर की अंजू दत्ता, सीनियर ग्रुप सुपाईन योगासन में रचना परवत, जूनियर ग्रुप फॉरवर्ड बेण्ड एवं हैंड बैलेंस योगासन में टुंडी के आयुष बर्मण, सब जूनियर ग्रुप कलात्मक एकल योगासन मे...