मेरठ, नवम्बर 18 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम की हॉकी एस्टो टर्फ पर 21 और 22 नवंबर को महिलाओं की राज्य स्तरीय प्रतियागिता के लिए जिला-मंडल स्तर पर टीम चुने जाने के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय से जारी शेड्यूल में बताया स्टेट सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक वाराणसी में किया जाना है। मंडल से टीम भेजने को जिला स्तर पर खिलाड़ियों को कैलाश प्रकाश स्टेडियम के हॉकी टर्फ पर 21 नवंबर को ट्रायल होगा। चुने खिलाड़ियों में से मंडल टीम के लिए 22 नवंबर को सुबह 11 बजे ट्रायल आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...