लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- कस्बे में रामलीला मेले के साथ होने वाले राज्य स्तरीय महारानी सुरथ कुमारी फुटबाल टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए रविवार को राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कालेज में अध्यक्ष अक्षय विक्रम शाह की अध्यक्षता में टूर्नामेंट आयोजन समिति की बैठक हुई। विक्रमेंद्र प्रसाद भल्ला ने अब तक टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने वाले पदाधिकारियों का आभार जताया। अध्यक्ष अक्षय विक्रम शाह ने शिखर तिवारी को महामंत्री बनाने की घोषणा की। सदस्यों ने टूर्नामेंट और बेहतर बनाने पर जोर दिया। बैठक में चेयरमैन मो. कय्यूम, डॉ. एमआर सेठी, डॉ. एनयू खान, उत्तम सोनी, गुरजीत सिंह बब्बू, सुनील बत्रा, प्रवीण शाह, राहुल गुप्ता, आशीष भंडारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...