आगरा, जून 8 -- सिद्धार्थनगर में 13-14 जून को होने वाली स्टेट तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आगरा तैराकी संघ के संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा की टीम का ट्रायल नौ जून को होगा। ट्रायल में फ्रीस्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई स्पर्धाओं में तैराकों की क्षमता जांची जाएगी और टीम का चयन किया जाएगा। ट्रायल में 100 से अधिक तैराकों के प्रतिभाग करने की संभावना है। चयनित टीम 12 जून को सिद्धार्थनगर के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...