कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन छह से नौ नवंबर के बीच लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए शहर की टीम का चयन मंगलवार को किदवई नगर स्थित यूथ आर्चरी अकादमी में ट्रायल के आधार पर हुआ। ट्रायल में लक्ष्य पर निशाना साधकर खिलाड़ियों ने स्टेट प्रतियोगिता के लिए टीम में जगह बनाई। यूथ आर्चरी अकादमी के मुख्य कोच संदीप कुमार पासवान ने बताया कि जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर की ओर से आयोजित हुए सब-जूनियर प्रदेश स्तरीय ट्रायल में करीब 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इंडियन राउंड में रतमा दीक्षित, रितिका सिंह, शुभि राणा, कनिषा दुग्गल का चयन बालिका वर्ग की टीम में हुआ है। वहीं, बालक वर्ग में जय कुमार, अपूर्व सिंह, विकास कुमार, विधुराज केसरवानी को टीम में चयनित किया गया है। ...