प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज की स्टेट जीएसटी (राज्य, वस्तु एवं सेवा कर) टीम ने ऑनलाइन योग सिखाने वाले एक प्रसिद्ध योग गुरु से 10 लाख रुपये टैक्स वसूला है। टीम ने जांच में पाया कि योग गुरु की कंपनी का सालाना टर्नओवर 123 करोड़ रुपये है, जिसमें से करीब 40 करोड़ रुपये विदेश से आते हैं। इसकी एक घंटे की क्लास की फीस चार हजार रुपये है। तीन माह, छह माह और सालाना के अलग-अलग कोर्स भी हैं। कंपनी से न केवल मुंबई, यूपी और बिहार बल्कि विदेशों से भी हजारों लोग योग सीखते हैं। जांच से पता चला कि योग गुरु अब तक केवल महाराष्ट्र सरकार को ही जीएसटी जमा कर रहे थे। प्रयागराज स्थित स्टेट जीएसटी के संयुक्त आयुक्त शक्ति सिंह को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अपर आयुक्त ग्रेड-1 राजेश पांडेय और ग्रेड-2 दीनानाथ को सूचना दी। अधिकारियो...