हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- कालाढूंगी। कर्नाटक में 31 दिसम्बर से 4 जनवरी तक होने जा रही 44वीं जूनियर खो-खो नेशनल खेल के लिए उत्तराखंड की बालक-बालिका टीम का चयन 7 दिसम्बर को होगा। उत्तरांचल क्षेत्र खो-खो संघ के महासचिव रजत शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीपुरा, चकलुवा में सुबह 9 बजे से ट्रायल लिया जाएगा। प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...