हल्द्वानी, दिसम्बर 11 -- कालाढूंगी। 11 से 15 जनवरी तक तेलंगाना में होने वाली सीनियर खो-खो नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की महिला-पुरुष टीमों का चयन 14 दिसम्बर को होगा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीपुरा चकलुवा कालाढूंगी में सुबह 9 बजे से चयन किया जाएगा। उत्तरांचल क्षेत्र खो-खो संघ के महासचिव रजत शर्मा ने कहा कि प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड व स्थाई प्रमाण पत्र ले कर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...